रांची(RANCHI): कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक देनी शुरू कर दी है. कोरोना के नये वैरिएंट के कई मामले विदेशों में सामने आ रहे हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही देश में भी ये वैरियंट पैर पसार सकता है. इसे लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. झारखंड सरकार भी कोरोना को लेकर गंभीर है और लगातार इस पर नजर रखे हुए है. चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमिक्रॉन सब वैरिएंट BF.7 के तीन मामले भारत में भी सामने आये हैं. अब तक गुजरात में दो मामले और ओडिशा में एक मामला आया है.
देश में इस वैरियंट के मामले सामने आने के बाद झारखंड सरकार भी अलर्ट मोड में आ गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के निर्देश पर सभी जिलों को कोरोना के सभी पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने का आदेश दिया गया है. सरकार इस बार पहले से एक्टिव मोड पर है ताकि खतरा ज्यादा ना बढ़े.
कोरोना जांच और टीकाकरण की स्पीड बढ़ाने का आदेश
बता दें कि अभी तक झारखंड कोरोना मुक्त है. ऐसे में एतिहात बरतते हुए कोरोना जांच और टीकाकरण की स्पीड बढ़ाने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही सभी सैम्पल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए रिम्स को भेजने को कहा गया है. वहीं बता दें कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बीते कल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की और कई दिशा निर्देश दिए. वहीं, आज यानी गुरुवार को पीएम मोदी ने भी हाई लेवल मीटिंग की. जिसमें कोरोना से बचाव और इसके रोकथाम के बारे में जरूरी निर्देश दिए गए.
4+