गया(GAYA): कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से अपना पांव पसार रहा है. चीन, जपान और अमेरिका के बाद अब यह नया वैरियंट देश और उसके राज्य में भी तेजी से आना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में ताजा मामला बिहार से जुड़ा हुआ है. यहां गया में पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, इन चार में से कोई भी भारत के रहने वाले नहीं बताए जा रहे हैं. इनमें से तीन लोग इंग्लैंड तो दो लोग म्यांमार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
दरअसल, बिहार के गया में इन दिनों कालचक्र पूजा का आयोजन करवाया जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से तिब्बती आध्यात्मिक बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा शामिल हुए हैं. यह अगले एक महीने तक गया में रहने वाले हैं. यहीं, इनके बिहार आगमन और इस पूजा को लेकर काफी बढ़ी संख्या में इस धर्म के अनुयायी का जमावड़ा बोधगया में लग रहा है. जिसमें विदेशी लोग भी शामिल हो रहे हैं. इसको लेकर यहां स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है.
गया में कोरोना पॉज़िटिव पाए गए 4 विदेशियों की हालत सामान्य: सिविल सर्जन
तिब्बतियों के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा के प्रवचन कार्यक्रम में शामिल होने आए 4 विदेशी कोरोना पॉज़िटिव पाए गये हैं. जिसके बाद चारों विदेशियों को बोधगया के एक होटल में आइसोलेट किया गया है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आने वाले यात्रियों की कोरोना रैंडम जांच की जा रही है. इसी क्रम में विदेश से आने वाले 4 विदेशियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. चारों विदेशी दलाई लामा के बोधगया में आगामी 29, 30 और 31 दिसम्बर को होने वाले टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. फिलहाल चारों की स्थिति सामान्य है और उनका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद जांच प्रक्रिया को और तेज कर दिया गया है. गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और गया रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की जा रही है.
4+