Covid sub variant JN1:बिहार में अलर्ट मोड पर सभी जिलों की मेडिकल टीम, बाहरी राज्यों से आनेवालों की आरटीपीसीआर टेस्ट शुरू

बगहा(BAGHA): एक बार फिर से कोरोना लोगों को डराने लगा है. कोविड सब वेरिएंट जेएन वन के मरीज विदेश सहित भारत में बढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर अब बिहार के कई जिलों में कोरोना ने असर दिखाना शुरु कर दिया है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. वहीं पश्चिमी चंपारण जिला में भी कोविड सब वेरिएंट जेएन वन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है.
सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी
आपको बताये कि पटना में कोरोना के दो संदिग्ध मिलने के बाद राज्य सरकार की ओर से एडवाइजरी ज़ारी कर दी गई थी. जिसमें सभी जिलों के मेडिकल टीमों को अलर्ट कर दिया गया था. जिसके अनुसार शहरी और ग्रामीण इलाके में स्थित अस्पतालों में बेड के साथ समुचित व्यवस्था की गई है.
बाहर से आनेवाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच शुरू
वहीं नेपाल बॉर्डर पर वाल्मिकीनगर में 2 बेड और हरनाटांड़ में भी 2 बेड के अलावा सेमरा रेफरल अस्पताल में 60 बेड और बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में 8 हाई टेक व्यवस्था के साथ संकट से निपटने को तैयार किया गया है.जिसमे बाहर से आनेवाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच शुरू कर दी गई है.नए वेरिएंट के लक्षण दिखाई देने पर रैंडम जांच कर मरीजों को कोरेन्टीन करने की भी मुकम्मल व्यवस्था की गई है.
4+