रांची(RANCHI) - देश में कोरोना मरीजों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न राज्यों के आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामलों की संख्या 70000 से अधिक हो गई है. पिछले 24 घंटे में 9111 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, हरियाणा, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में कोविड-19 की मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6000 से अधिक लोग स्वास्थ्य भी हुए हैं.
झारखंड में 24 घंटे में कोरोना के 27 नए मरीज
झारखंड की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 नए मरीज चिन्हित हुए हैं. पूरे प्रदेश में पुलिस सक्रिय मामलों की संख्या 182 हो गई है. राज्य के 24 जिलों में से 17 जिलों में सक्रिय मामले पाए गए हैं. राजधानी रांची में संक्रमित मरीजों की संख्या 63 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को अधिक से अधिक टेस्टिंग करने का सुझाव दिया है. गंभीर प्रकृति के संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराने को कहा गया है. दूसरी तरफ कोविड-19 के टीकाकरण अभियान को और तेज करने का भी निर्देश सभी राज्यों को दिया गया है. कुछ राज्यों ने अपने यहां मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. केरल, हरियाणा और दिल्ली में मास्क पन्ने और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने का निर्देश जारी है.
4+