रांची (RANCHI): झारखंड में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे अपना पांव पसार रहा है. 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 49 नये मामले सामने आए हैं. संक्रमण का सबसे अधिक मामला रांची से सामने आ रहा है जहां एक दिनों में 10 नये मरीज मिले हैं. राजधानी रांची के बाद सबसे अधिक मामला पूर्वी सिंहभूम में मिला है, जहां कुल 57 संक्रमित मरीज है. इसी के साथ झारखंड में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 300 पहुंच गई है. राहत की बात यह है कि अभी झारखंड में किसी की मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हुई है.
संक्रमण से निपटने के लिए तैयार स्वास्थ्य विभाग
झारखंड में संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी देख रांची के रिम्स समेत सभी बड़े अस्पताल में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह तैयारी कर ली गई है. साथ ही पूरे राज्य में कोरोना टेस्टिंग का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संक्रमण से लड़ने के लिए विशेष रणनीति बनाई गयी है. मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड की उचित व्यस्था की जा रही है.
4+