भागलपुर (BHAGALPUR): बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. एक बार फिर बिहार के भागलपुर जिले से कोरोना को लेकर परेशान करनेवाली खबर सामने आई है. जहां 200 से अधिक लोगों में कोविड संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. तो वहीं आधा दर्जन लोग संक्रमित भी मिले हैं. इसके साथ ही भागलपुर से सटे मुंगेर जिला में भी कई कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
लोगों से मास्क लगाने की अपील,स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त
भागलपुर की सिविल सर्जन अंजना कुमारी ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है. और भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से भी मना किया है. अंजना कुमारी ने भागलपुर में 3 कोरोना मरीज पाए जाने की पुष्टी की है. जिसकी अधिकारिक पुष्टि भी हो चुकी है. राज्य सरकार की ओर से दिये गये दिशा निर्देश पर टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से लेकर आइसोलेशन वार्ड, बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा चुका है.संक्रमित को जरुरत के हिसाब से दवाइयां दी जा रही है.
अस्पताल में इन सभी चीजों की पूरी व्यवस्था
वहीं जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज के अधीक्षक डॉ प्रोफेसर उदय नारायण सिंह ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सभी तरह की स्वास्थ्य व्यवस्था की जा चुकी है. बेड,ऑक्सीजन, दवाइयां, मास्क और सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था है. इसके साथ ही लोगों का एंटीजन टेस्ट भी कराया जा रहा है.अभी मायागंज में एक मरीज पॉजिटिव है जिसका इलाज किया जा रहा है.
4+