टीएनपी डेस्क : एक बार फिर भारत में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट पैर पसार रहा है. कोरोना के नए वेरिएंट केपी.1 के 34 और केपी.2 के 290 मामलों की पुष्टि भारत में हुई है. सबसे पहले नए वेरिएंट के मामले सिंगापुर में पाए गए लेकिन अब चिंता की बात यह है कि यह नया वेरिएंट अब भारत में भी अपना पैर पसार रहा है.
इंडियन सार्स कोव 2 जिनोमिक्स कन्सॉर्टियम के डेटा के अनुसार भारत में नए वेरिएंट केपी.1 के कुल 34 मामले मिले हैं. जिनमें 23 मामलों की पुष्टि की गई है. वही केपी.2 वेरिएंट के कुल 290 मामलों की पुष्टि भारत में की गई है. केपी.2 के मामले सबसे अधिक महाराष्ट्र में पाए गए हैं. केपी.2 के मामले दिल्ली,गोवा, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान ,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड और बंगाल में पाए गए हैं. वही केपी 1 का मामला गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और एक उत्तराखंड में पाया गया है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि अभी तक यह वेरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है. चिंता क्रेन और घबराने की बात नहीं है.
बता दे कि अभी साल 2023 के दिसंबर महीने में भारत में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ने दस्तक दी थी. दरअसल JN1 के मामले पहले चीन और अमेरिका में पाए गए थे लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे मामले भारत में भी फैलने लगे थे जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई थी. अब एक बार फिर से कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते मामले को देखकर लोगों में डर का माहौल है. हालांकि इस नये वैरियेंट के क्या लक्षण है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. संक्रमित लोगों के सैंपल की जाँच हो रही है। इसलिए लोगों को सावधान रहने की ज़रूरत है।
4+