टीएनपी डेस्क (TNP DESK ): देश में कड़ाके की ठंड के साथ कोरोना महामारी भी वापस से दस्तक देना शुरू कर दिया है. दरअसल चीन औऱ अमेरिका के बाद भारत में भी कोरोना का एक नया वेरिएंट सामने आया है. जिसे JN.1 नाम दिया गया है. भारत में इसके लगातार मामले सामने आ रहे है. पिछले 24 घंटे की बात करे तो देश भर में कुल 594 नए कोविड-19 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. इससे एक्टिव मामलों की संख्या 2311 से बढ़कर 2669 हो गई है. वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी स्क्रीनिंग और निगरानी करने की एडवाइजरी जारी कर दी है.
इन राज्यों में मिले कोरोना के नए मामले
बता दें कि कोरोना JN.1 के नए वेरिएंट के मरीज भारत के अलग-अलग राज्यों में मिल रहे है. जिसमें सबसे अधिक मुंबई में 27, राजस्थान में 4, लखनऊ में 1 औऱ पटना में 2 केस सामने आए है. वहीं तीन लोगों की मौत की भी बात सामने आ रही है.
स्वास्थय विभाग हुआ अलर्ट
बता दें कि पटना में दो मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गई है. जिसमें एक मरीज की सैंपल की जांच आईजीआईएमएस पटना में हुई है, जबकि दूसरे की जांच ईएसआईसी अस्पताल बिहटा में हुई है. हालांकि अभी तक दोनों मरीजों में कौन सा वेरिएंट है इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
सभी राज्यों को सतर्क रहने की कही बात
वहीं कोविड के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कहा कि कोविड को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता है. हालांकि बीमारी से लड़ने के लिए उन्होंने सभी राज्यों को सतर्क रहने, निगरानी बढ़ाने और दवाओं, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर के साथ टीकों का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित करने की बात कही है.
4+