Action Against Corona In India : कोरोना पर केंद्र की सलाह के बाद एक्शन में राज्य सरकार, जानिए किसने क्या बनाया प्लान

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दुनिया के अलग-अलग देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज यानी बुधवार को हाई लेवल मीटिंग की. इस मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे. वहीं, इस मीटिंग के बाद केंद्र की ओर से राज्य सरकारों को एक पत्र भेजा गया, जिसमें कोविड संक्रमण से निपटने संबंधी बात कही गई थी. वहीं, भीड़भाड़ वाली जगह में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है और लोगों से बूस्टर डोज लगाने की अपील की गई है. वहीं, केंद्र की ओर से राज्य सरकारों को अलग-अलग कदम उठाने को कहा है, जिसके बाद राज्य सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है.
महाराष्ट्र बनायेगा का टास्क फोर्स
बता दें कि कोविड संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य सरकार टास्क फोर्स का गठन करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हालात का आकलन करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन करेगी.
दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को दिए निर्देश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से कहा है कि पॉजिटिव केसों के जिनोम सीक्वेंसिंग कराए जाएं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए योजना तैयार की जाए.
कर्नाटक और यूपी में होगी स्क्रीनिंग
बता दें कि हाई लेवल मीटिंग के बाद यूपी और कर्नाटक सरकार ने एयरपोर्ट पर यात्रियों के स्क्रीनिंग के आदेश दिए हैं. राज्य सरकार ने कहा कि हमने अधिकारियों को आदेश दे दिया है वो किसी भी परिस्तिथि से निपटने के लिए तैयार रहें.
4+