पूर्णिया गैंगरेप मामले में अबतक तीन लोगों की गिरफ्तारी, बाकी की तलाश जारी


TNP DESK- पूर्णिया के डगरूआ में एक युवति के साथ छह लोगों द्वारा गैंगरेप और हैवानियत मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
कुल 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
आईजी विवेकानंद ने पदभार ग्रहण करने के बाद इस मामले पर एसपी स्वीटी सेहरावत से जानकारी ली और कई निर्देश भी दिए. वहीं आईजी विवेकानंद ने कहा कि इस मामले में जुनैद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. आज नामजद आरोपी इरफान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एक महिला देह व्यापार संचालिका लक्ष्मी देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लक्ष्मी को सहायक खजांची थाना के छठ पोखर के पास से गिरफ्तार किया गया है. जबकि इरफान को डगरूआ से ही गिरफ्तार किया गया है. आईजी ने कहा कि इसमें कुल 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें पांच की पहचान हो चुकी है. जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह घटना पुलिस के लिए काफी चैलेंजिंग है. इसमें स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी.
ग़ौरतलब है कि 10 जनवरी की रात डगरूआ में एक महिला के साथ वहां के उप मुखिया के पति मोहम्मद जुनेद, इरफान इस्तावर समेत कुल 6 लोगों ने शराब पिलाकर पहले डांस करवाया फिर उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया था. इसके बाद युवती ने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी थी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जुनैद को गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान युवती ने पुलिस को अपनी आपबीती बताई कि किस तरह इन लोगों ने उनके साथ गैंगरेप कर हैवानियत किया था. युवती ने बताया कि उसको ब्रेन ट्यूमर है. उसके दो बच्चे हैं. इसके बावजूद इन लोगों ने मिलकर उसके साथ हैवानियत की थी. आईजी ने कहा कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
4+