घोर कलयुग ! हाजीपुर की सड़कों पर दो दिनों के अंदर मिला दो नवजातों का शव, आखिर कौन कर रहा है ये घिनौनी हरकत


हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार के हाजीपुर में नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. शव देखने के लिए राहगीर एवं स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. पिछले दो दिनों में दो जगहों पर नवजात का शव मिलने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई.लोगों ने बताया कि हाजीपुर के विभिन्न निजी नर्सिंग होम में अवैध रूप से कई काम किया जा रहा है.स्वास्थ्य विभाग एवं अस्पताल प्रशासन की मिली भगत से यह काम किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पोखरा मोहल्ला स्थित सड़क पर एक नवजात का शव मिला.स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. नगर थाने की पुलिस पोस्टमार्टम की कागजी कार्रवाई में जुटी है.
आख़िर सड़कों पर कौन फ़ेक रहा है नवजातों का शव
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह जब घर से बाहर निकले तो सड़क पर नवजात का शव मिला.लोगों ने बताया कि आसपास के नर्सिंग होम वालों के द्वारा सड़क पर शव फेंक दिया गया है. गोरतलब हो कि बीते 6 जनवरी को सदर अस्पताल क् से महज 250 मीटर की दूरी पर कोऑपरेटिव बैंक के निकट सड़क पर कचरा के ढेर पर एक नवजात का शव मिला था.घटना की सूचना पर राजगीर एवं स्थानीय दुकानदार जुट गए. सूचना पर नगर परिषद के सफाई कर्मी मौके पर पहुंचकर शव को अपने साथ ले गए. मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना को लेकर शहर में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई.
लोगों में हो रही है तरह-तरह की चर्चाएं
नवजात शिशु के शव ने समाज को झकझोर दिया.प्रेम प्रसंग के चलते अवैध संबंध में अविवाहित के मां बनने पर लोक लाज में नवजात का शव फेक जाने की चर्चा लोगों के बीच है.नवजात के सब देखकर लोगों की आंखें नम हो गई.लोगों ने बताया कि मां ने अपने घर में 9 महीने रखने के बाद नवजात को जन्म देकर उसे सड़क पर फेंक दिया.तीन दिनों के भीतर दो नवजात शिशु का शव मिलना यह दूसरी घटना है.यह पता करना मुश्किल है कि कौन वैसा कर रहा है. इसकी जांच कराई जा रही है.मेडिकल टीम गठित कर शहर के सभी वैध और अवैध नर्सिंग होमो को जांच कर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा.इसमे जो भी सम्मिलित पाए जाएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.
4+