पार्टी के भविष्य की रणनीति पर होगी चर्चा, तेजस्वी यादव ने बुलाई बैठक


पटना : करारी हार के बाद बिहार की राजनीति में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक्टिव हुए. नेता पक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पहली बार आज बैठक बुलाई है.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सांसदों की पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है.
होगी चर्चा, लिए जाएंगे बड़े फैसले
इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के सांसद और पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे. बैठक में पार्टी के संगठन के साथ-साथ आगे आने वाले दिनों में पार्टी के भविष्य की रणनीति और आगे आने वाले दिनों में पार्टी किस तरीके से बिहार में जनता के बीच जाएगी इस पर चर्चा होगी और बड़े फैसले लिए जाएंगे.
राजनीति में एक्टिव हुए तेजस्वी
तेजस्वी यादव राजनीति में एक्टिव हो गए हैं. तेजस्वी यादव ने बड़ी बैठक बुला ली है इस बैठक में संसद के साथ-साथ पार्टी के बड़े नेता कोर कमेटी के लोग हैं. बैठक में पार्टी की रणनीति को लेकर बातचीत होगी बैठक को लेकर सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि बैठक हो रही है देखना है बैठक में फैसला क्या होते हैँ.
4+