मधुबनी से दूसरे चरण की समृद्धि यात्रा की शुरुआत, सीएम नीतीश ने दी 391 करोड़ की योजनाओं की सौगात


Tnp desk- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत मधुबनी जिले से की. इस दौरान वे मधुबनी के अररिया संग्राम पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने फूलों की मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला.
सीएम ने दी 391 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात
समृद्धि यात्रा के तहत मुख्यमंत्री ने मधुबनी जिले को करीब 391 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रही और प्रस्तावित विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.
क्या है इस यात्रा का उद्देश्य
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत का आकलन करना तथा ‘सात निश्चय-2’ और ‘सात निश्चय-3’ के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना है.
मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट और मुस्तैद नजर आया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दौरे के दौरान विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले पंचायत सरकार भवन और अररिया संग्राम तालाब का निरीक्षण किया. इसके बाद जीविका भवन का लोकार्पण किया तथा जीविका स्टॉलों और अन्य विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया.
इसके अलावा जिले की कई विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार तेजी से विकसित राज्य की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहम योगदान है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में सरकार बनने के बाद से बिहार निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने घोषणा की कि एक करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. महिलाओं के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि जो पहले 10 हजार रुपये थी, उसे बढ़ाकर अब 2 लाख रुपये किया जाएगा.
बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने अगले पांच वर्षों के विकास रोडमैप की जानकारी देते हुए कहा कि बिहार का विकास बहुत तेजी से होगा और केंद्र सरकार का इसमें पूरा सहयोग मिल रहा है.उन्होंने कहा कि बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य है.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मधुबनी जिले के लिए अगले पांच वर्षों में किए जाने वाले कार्यों की भी जानकारी दी.
मधुबनी जिले के लिए प्रमुख घोषणाएं—
• जिले में उद्योगों को बढ़ावा, नए उद्योग स्थापित किए जाएंगे
• शेष 1124 गांवों में दुग्ध उत्पाद समितियों का गठन
• सभी 399 पंचायतों में सुधा दूध बिक्री केंद्र खोले जाएंगे
• सभी 21 प्रखंडों में आदर्श विद्यालय और डिग्री कॉलेज की स्थापना
• प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को विशिष्ट अस्पताल बनाया जाएगा
• मधुबनी सदर अस्पताल को अति-विशिष्ट अस्पताल में बदला जाएगा
• जिले में खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना
• आम लोगों को सरकारी सुविधाएं और अधिक सुलभ कराई जाएंगी
4+