Republic Day 2026: बिहार विधानसभा परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन


TNP DESK- आज पूरा देश 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. इसी क्रम में बिहार विधानसभा परिसर में भी गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिहार विधानसभा में झंडोत्तोलन किया गया.
समारोह में बिहार विधानसभा अध्यक्ष तथा बिहार विधानपरिषद के सभापति विशेष रूप से उपस्थित रहे. पारंपरिक सलामी के बाद राष्ट्रीय ध्वज का झंडोत्तोलन किया गया, जिसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य अतिथियों ने राष्ट्रगान के माध्यम से देश के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की.
इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष और बिहार विधानपरिषद के सभापति ने देशवासियों एवं समस्त बिहारवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने, लोकतंत्र को मजबूत बनाने तथा राज्य और देश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया.
4+