नए साल के पहले दिन महावीर मंदिर में उमड़ा आस्था का जबसैलाब, भक्तिमय हुआ माहौल


पटना(PATNA):पटना में नये साल के अवसर पर प्रसिद्ध महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. नववर्ष के पहले दिन भगवान हनुमान के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त सुबह से ही मंदिर परिसर में पहुंचने लगे. मंदिर के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं और पूरा इलाका भक्तिमय माहौल से गूंज उठा.
मंदिर और जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं ने नए साल की शुरुआत सुख-समृद्धि और शांति की कामना के साथ की.भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग, पेयजल और मेडिकल सुविधा की व्यवस्था भी की गई थी.
पुरे दिन चलेगा सिलसिला
महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि नए साल पर हर वर्ष की तरह इस बार भी भक्तों की संख्या काफी अधिक रही. पूरे दिन मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा.
4+