मुजफ्फरपुर(MUJAFFAPUR): मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खेत के पास एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया. यह मामला साहेबगंज प्रखंड के गुलाबपट्टी पंचायत अंतर्गत हिम्मत पट्टी गांव का है, जहां ग्रामीणों ने खेत में कुंडली मारकर बैठे करीब 16 से 18 फीट लंबे अजगर को देखा.
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
अजगर को देखते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया.आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक ठंड के कारण अजगर बाहर निकल आया था.देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.कई लोग अपने मोबाइल फोन से अजगर का वीडियो बनाने लगे.
कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग को अवगत कराया गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद विशालकाय अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के बाद अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि खेत के पास अचानक हलचल दिखाई दी. जब पास जाकर देखा गया तो एक विशाल अजगर कुंडली मारकर बैठा हुआ था, जिससे गांव में भय का माहौल बन गया.
4+