तेजप्रताप के आवास पर मकर संक्रांति भोज, लालू यादव और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान हुए शामिल
.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
TNP DESK- बिहार की राजनीति में मकर संक्रांति के अवसर पर एक दिलचस्प और सौहार्दपूर्ण दृश्य देखने को मिला. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और तेजप्रताप यादव के पिता लालू प्रसाद यादव और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान तेज प्रताप यादव के आवास पर आयोजित मकर संक्रांति भोज में एक साथ शामिल हुए.
इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और लालू प्रसाद यादव एक-दूसरे के बगल में बैठे नजर आए. दोनों नेताओं ने पारंपरिक तिलकुट मिष्ठान का आनंद लिया. भोज के दौरान माहौल पूरी तरह से अनौपचारिक और आत्मीय दिखाई दिया.
कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव पहले से ही तेज प्रताप यादव के आवास पर मौजूद थे. राज्यपाल के पहुंचने के बाद दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत भी देखने को मिली. इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. मकर संक्रांति के इस आयोजन को सामाजिक और सांस्कृतिक सौहार्द का प्रतीक माना जा रहा है, जहां राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर परंपराओं का सम्मान किया गया.
4+