गोलघर एक ऐतिहासिक धरोहर है, बड़ी संख्या में देखने आते हैं पर्यटक : मुख्यमंत्री


पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक गोलघर परिसर का भ्रमण कर वहां की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने गोलघर परिसर पार्क, गोलघर के स्ट्रक्चर, लाइट एंड साउंड तथा लेजर शो की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
गोलघर एक ऐतिहासिक धरोहर
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि गोलघर एक ऐतिहासिक धरोहर है और बड़ी संख्या में पर्यटक इसे देखने आते हैं. ऐसे में इसके संरक्षण और रखरखाव को बेहतर ढंग से किया जाना चाहिए ताकि पर्यटकों को यहां आने पर सकारात्मक अनुभव मिले. उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 से गोलघर में लाइट एंड साउंड और लेजर शो का नियमित आयोजन किया जा रहा है, जिससे लोगों को इतिहास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है.
डिस्प्ले बोर्ड लगाकर गोलघर से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारियां दर्शाई जाए
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गोलघर के ऐतिहासिक महत्व को और अधिक प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया जाए. इसके लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाकर गोलघर से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारियां दर्शाई जाएं ताकि यहां आने वाले लोग इसके महत्व को आसानी से समझ सके। उन्होंने कहा कि गोलघर वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है इसलिए इसके संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए और इसे और बेहतर स्वरूप में संवारा जाए
निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
4+