बिहार में AI इकोसिस्टम और डिजिटल गवर्नेंस पर फोकस, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुई ‘उद्योग वार्ता’


पटना (PATNA): बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में पटना एयरपोर्ट के समीप वायुयान संगठन निदेशालय, बिहार में ‘उद्योग वार्ता’ का आयोजन किया गया. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली इस बैठक में उद्योग जगत से जुड़े 13 प्रमुख प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विस्तार, डिजिटल गवर्नेंस को मजबूत करने और औद्योगिक समस्याओं के त्वरित समाधान पर चर्चा करना रहा.
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि राज्य सरकार आधुनिक तकनीक और AI को शासन व्यवस्था के हर स्तर पर लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि तेजी से बदलती दुनिया के साथ बिहार को भी मजबूत AI इकोसिस्टम तैयार करना होगा, ताकि तकनीक का लाभ आम लोगों तक पहुंचे और सरकारी कामकाज अधिक प्रभावी बने.
इस दौरान गूगल इंडिया के प्रतिनिधि राजेश रंजन ने बिहार के युवाओं को AI क्षेत्र में प्रशिक्षित करने का प्रस्ताव रखा. प्रस्ताव के तहत अगले छह महीनों में करीब 10 हजार छात्रों को AI का प्रशिक्षण देने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की बात कही गई. इसे कॉलेज स्तर पर लागू करने के सुझाव पर मुख्य सचिव ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.
अजय सिंह और आनंद कुमार ने AI के माध्यम से शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण और नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार के साथ सहयोग की इच्छा जताई. इस पर मुख्य सचिव ने आईटी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को प्रस्ताव पर विस्तृत विचार करने का निर्देश दिया.
4+