मुजफ्फरपुर में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की जांच शुरू


TNP DESK- मुजफ्फरपुर में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार को एक संगठित ठगी गिरोह के खिलाफ एक साथ छापेमारी की. यह गिरोह लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर रहा था.
गुरुवार की सुबह ईडी की टीम मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबाग चौरी नहर रोड,लेन नंबर–15 पहुंची. यहां नंद किशोर गुप्ता के मकान में रह रहे एक किराएदार से जुड़े मामले को लेकर टीम ने जांच और पूछताछ की. ईडी अधिकारियों ने संबंधित दस्तावेजों की बारीकी से जांच की और कई अहम बिंदुओं पर पूछताछ की.
लगभग पांच घंटे तक चली जांच के दौरान टीम ने ठगी से जुड़े लेन-देन, संदिग्ध दस्तावेजों और बैंक खातों की जानकारी जुटाई. कार्रवाई पूरी होने के बाद ईडी की टीम वहां से रवाना हो गई. हालांकि, अधिकारियों की ओर से अब तक किसी की गिरफ्तारी या जब्ती को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह बिहार के अलग-अलग जिलों में सक्रिय था और बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था.ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध लेन-देन से जुड़े अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है.
एक बार फिर इस मामले के सामने आने के बाद बगैर पुलिस वेरिफिकेशन के किराएदार रखने वाले मकान मालिकों पर कार्रवाई कि बात कही जा रही है. अब इस मामले में भी नन्द किशोर गुप्ता से मुजफ्फरपुर पुलिस किराएदार का चरित्र सत्यापन करवाए बगैर रखने को लेकर जांच कि बात कही जा रही है.
4+