BJP बिहार में मजबूत है, आने वाले चुनावों में पार्टी को और भी मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे : नीतिन नवीन


पटना : भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिन नवीन पटना पहुंचे. राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिन नवीन का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कई विधायक और मंत्री मौजूद रहे.नीतिन नवीन के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए.
बिहार में भाजपा मजबूत
इस दौरान नीतिन नवीन ने कहा कि भाजपा बिहार में मजबूत है और आने वाले चुनावों में पार्टी को और भी मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतिन नवीन के नेतृत्व में भाजपा बिहार में नई ऊंचाइयों को छुएगी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि नीतिन नवीन के अनुभव और नेतृत्व से पार्टी को फायदा होगा.
4+