मंदार की तराई में स्थित पवित्र पापहरणी सरोवर में स्नान-ध्यान, अष्टकमल मंदिर में की गई भगवान विष्णु की आराधना


बांका : अंग प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मकर संक्रांति का पर्व आज मनाया जा रहा है.जिसको लेकर सुबह से ही श्रद्धालु ऐतिहासिक और पौराणिक मंदार की तराई में स्थित पवित्र पापहरणी सरोवर में स्नान करने को लेकर पहुंच रहे हैं. लोग पापहरणी सरोवर में स्नान करने के साथ ही अष्टकमल मंदिर में भगवान विष्णु की आराधना करने के साथ ही मंदार पर्वत का दर्शन करते हैं
स्नान और मंदार का दर्शन को उत्तम
आज के दिन पापहरणी सरोवर में स्नान और मंदार के दर्शन को उत्तम माना जाता है जिसको लेकर अंग क्षेत्र से लोग पहुँचते हैं . साथ ही आज ही के दिन दोपहर में भगवान मधुसूदन भी मंदार का दर्शन करने मंदार पहुंचते हैं जिसका जिक्र स्कन्द पुराण में मिलता है. मंदिर के पुजारी की मानें तो आज के दिन पापहरणी सरोवर में स्नान, मंदार पर्वत का दर्शन पुण्य का भागी बनाता है.
4+