मां अंबिका भवानी मंदिर आमी के समीप लगी भीषण आग,दर्जनों दुकानें जलकर राख,लाखों का हुआ नुकसान
.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
TNP DESK- आस्था स्थल के रूप में शुमार दिघवारा प्रखंड के आमी स्थित मां अंबिका भवानी मंदिर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब मंदिर के पास की दुकानों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते कई दुकानें इस आग चपेट में आकर राख हो गई. इस घटना में एक दर्जन से अधिक दुकानों के जलकर राख होने की खबर है जिसमें दुकानदारों की लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की अहले सुबह तीन से चार बजे के बीच मंदिर के बगल स्थित प्रसाद व खिलौने की दुकानों में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आपकी लपटों ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आज की विकराल लपटों को देखकर मंदिर के आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई और हजारों लोग मंदिर के आसपास जुट गए.विधायक विनय कुमार सिंह और स्थानीय लोगों की पहल पर आग लगने की सूचना प्रशासन को दी गई इसके बाद आनन फानन में दिघवारा, दरियापुर, परसा व सोनपुर आदि जगहों से दमकल गाड़ी को बुलाया गया और हजारों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग पर काबू पाने में अगर विलंब होता तो कहीं और दुकानें इस अगलगी की भेंट चढ़ जाती. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.आशंका यह है कि दुकान के आसपास लगे कचरों से निकली आग की चिंगारी से या फिर बिजली के शॉर्ट सर्किट से ऐसा हुआ है. समाचार प्रेषण तक सोनपुर एसडीपीओ प्रीतेश कुमार, दिघवारा थानाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार मिश्रा,सचिव प्रतिनिधि रितेश तिवारी समेत कई अधिकारी एवं मंदिर से जुड़े दर्जनों पुजारी मंदिर के पास कैंप कर रहे
4+