मोकामा में अंग्रेजी शराब के साथ एक शख्स गिरफ्तार, पीट्ठू बैग में भरे शराब के साथ पुलिस ने दबोचा


मोकामा : हाथीदह पुलिस ने एक दारोगा परीक्षार्थी को शराब की तस्करी के आरोप में दबोच लिया है. गिरफ्तार युवक के पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. युवक गौरव कुमार बंगाल से शराब की खेप के साथ ट्रेन के जरिये हाथीदह स्टेशन पर पहुंचा था. एक ट्राली और एक पिट्ठू बैग में भरकर लायी गयी शराब राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के गांव सिमरिया पहुंचाई जा रही थी. एक गुप्त सूचना के आधार पर हाथीदह पुलिस ने शराब की खेप के साथ युवक को दबोच लिया.
भारी मात्रा में शराब का खेप बरामद
युवक गौरव कुमार ने इसी माह दारोगा का परीक्षा दिया था. शराब की तस्करी के आरोप में युवक की गिरफ्तारी से दारोगा बनने का सपना चकनाचूर हो गया है. उल्लेखनीय है कि हाथीदह स्टेशन से बड़े पैमाने पर शराब की खेप उतारकर बेगूसराय भेजी जाती है. इस धंधे में महिला तस्करों की भी संलिप्तता उजागर हुई है वहीं कई महिलाओं को शराब के साथ गिरफ्तार भी किया जा चुका है. दरअसल पुलिस के लाख प्रयासों के बाबजूद ट्रेन शराब तस्करी के लिये सबसे मुफीद साधन बना हुआ है जिससे झारखंड और बंगाल से शराब लाकर मध्य और उत्तर बिहार ले जाई जाती रही है.
4+