Year Ender 2025: साल 2025 बॉलीवुड के लिए सिर्फ फिल्मों और बॉक्स ऑफिस की वजह से ही नहीं, बल्कि खुशखबरी के चलते भी बेहद खास रहा. इस साल बी-टाउन में जबरदस्त बेबी बूम देखने को मिला. कई मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस मां बनीं और उनके घर नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजी. कियारा आडवाणी से लेकर कैटरीना कैफ तक, स्टार्स ने पेरेंटहुड के नए सफर की शुरुआत की.
कियारा आडवाणी बनीं मां, घर में आई खुशियों की बहार
बॉलीवुड की चहेती एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने 2025 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. मां बनने की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाइयों से भर दिया. कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए यह साल प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी बेहद खास रहा.
कैटरीना कैफ के घर गूंजी किलकारी
लंबे समय से फैंस जिस पल का इंतजार कर रहे थे, वह 2025 में पूरा हुआ. कैटरीना कैफ मां बनीं और विक्की कौशल के साथ अपने नए चैप्टर की शुरुआत की. कपल ने प्राइवेट तरीके से इस खुशी को एंजॉय किया, लेकिन जैसे ही खबर सामने आई, बी-टाउन में खुशी की लहर दौड़ गई.
इन एक्ट्रेस के घर भी आया नन्हा फरिश्ता
सिर्फ कियारा और कैटरीना ही नहीं, बल्कि साल 2025 में कई और बॉलीवुड एक्ट्रेस के घर भी खुशियों ने दस्तक दी.
कुछ एक्ट्रेस पहली बार मां बनीं तो कुछ ने अपने परिवार को और बड़ा किया. सोशल मीडिया पर बेबी अनाउंसमेंट पोस्ट्स ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
बी-टाउन में फैमिली फेज का दौर
2025 ने साफ दिखा दिया कि बॉलीवुड स्टार्स अब लाइफ के इस खूबसूरत फेज को खुलकर सेलिब्रेट कर रहे हैं. काम के साथ-साथ परिवार को प्राथमिकता देना अब इंडस्ट्री में नया नॉर्म बनता जा रहा है.
खुशियों से भरा साल
फिल्मी पर्दे के ग्लैमर से हटकर, साल 2025 सितारों के लिए इमोशनल और पर्सनल रूप से बेहद यादगार रहा. नन्हे फरिश्तों के आने से न सिर्फ सेलेब्स की जिंदगी बदली, बल्कि फैंस को भी जश्न मनाने का मौका मिला.
