TNP DESK- भारतीय आयुर्वेद में कमल के फूल को सिर्फ सुंदरता का प्रतीक ही नहीं, बल्कि एक शक्तिशाली औषधि भी माना गया है. तालाबों में खिलने वाला यह पवित्र फूल कई स्वास्थ्य समस्याओं में लाभकारी साबित होता है. खासतौर पर अनिद्रा और ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं में कमल के फूल के औषधीय गुण काफी प्रभावी माने जाते हैं.
कमल का फूल क्यों है खास?
कमल के फूल, बीज और पत्तियों में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट, फ्लैवोनॉयड और शांत करने वाले तत्व पाए जाते हैं. ये तत्व शरीर और मन दोनों को संतुलन में रखने में मदद करते हैं.
अनिद्रा में कैसे करता है मदद?
आयुर्वेद के अनुसार कमल के फूल में मौजूद ठंडे और शांत गुण मानसिक तनाव को कम करते हैं.यह दिमाग को रिलैक्स करता है.बेचैनी और अत्यधिक सोच को कम करता है.नींद की गुणवत्ता बेहतर करने में सहायक होता है. यही कारण है कि अनिद्रा की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए कमल को प्राकृतिक उपाय माना जाता है.
ब्लड प्रेशर में फायदेमंद
कमल के फूल में पाए जाने वाले तत्व रक्त प्रवाह को संतुलित रखने में मदद करते हैं.हाई यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने और खून को साफ करने (Blood Purifier) में मदद करता है.
लिवर और इम्युनिटी को रखता है बेहतर
यह लिवर से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है. साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को बढ़ाता है.
आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के अनुसार कमल का फूल शरीर की गर्मी को संतुलित करता है और मानसिक शांति प्रदान करता है जिससे हार्ट हेल्थ और स्लीप पैटर्न दोनों में सुधार होता है.
