मुजफ्फरपुर(MUJAFFAPUR):मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहुआ पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया.जहां बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक घर को निशाना बनाते हुए कई राउंड फायरिंग की.इस हमले में गृह स्वामी बाल-बाल बच गए, लेकिन घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोगों में भारी दहशत व्याप्त है.
सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका
जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार सुबह करीब 07:30 बजे की है.बावन बीघा निवासी सतीश कुमार ठाकुर का रोहुआ पेट्रोल पंप के पास मकान और जमीन है. उनके पुत्र समीर ठाकुर अक्सर सुबह-शाम इस आवास पर आते-जाते है. गुरुवार की सुबह जब सब कुछ सामान्य था, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश अपराधियों ने घर के सामने रुककर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने कई राउंड गोलियां चलाईं और बड़ी ही बेखौफी से मौके से फरार हो गए.
सीसीटीवी में कैद हुई अपराधियों की करतूत
फायरिंग की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि किस तरह अपराधी बेखौफ होकर हथियार लहरा रहे हैं और गोलीबारी कर रहे है. घटना की सूचना मिलते ही मुसहरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए है.
जमीनी विवाद और रंगदारी का मामला
प्राथमिक जांच में पुलिस इस हमले के पीछे जमीनी विवाद को मुख्य कारण मान रही है. बताया जा रहा है कि सतीश कुमार ठाकुर का उक्त जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है. इस संबंध में उन्होंने पहले भी मुसहरी थाने में रंगदारी और जान से मारने की धमकी को लेकर प्राथमिकी (FIR) दर्ज करा रखी थी. बावजूद इसके, अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है.
जल्द होगा मामले का खुलासा- थानाध्यक्ष
मुसहरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था. घटनास्थल से खोखे बरामद किए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है.प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद से जुड़ा लग रहा है.पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
