टीएनपी डेस्क (TNP DESK): जब कभी भी आपसे आपके पहचान पत्र के बारे में पूछा जाता है तो आपके ज़हन में आधार कार्ड का ख्याल आता होगा. आधार कार्ड ही वह दस्तावेज़ हैं जो स्कूल से लेकर दफ्तर और सरकारी व गैर सरकारी जगहों पर इस्तेमाल होता है. ऐसे में आधार कार्ड के साथ-साथ पैन कार्ड यानि की परमानेंट अकाउंट नंबर देश के लोगों के लिए एक अहम अहम सरकारी दस्तावेज है. ऐसे में कुछ लोगों को यह भी कन्फ्यूजन रहता है कि पैन कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ सरकारी या आयकर के कामों के लिए होता है, पर ऐसा नहीं है.
असल में पैन कार्ड को पहचान प्रमाण के रूप में भी व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है. पैन कार्ड में 10 अंकों का एक विशेष अल्फ़ान्यूमेरिक कोड होता है, जिसे आयकर विभाग जारी करता है. इसके लिए व्यक्ति ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकता है. पैन कार्ड एक बार बनने के बाद जीवनभर वैध रहता है.
ऐसे में अब आधार कार्ड की मदद से तुरंत पैन कार्ड बनवाने की सुविधा भी उपलब्ध है और इस प्रक्रिया में लंबा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होती. साथ ही साथ यह पूरी तरह डिजिटल, सरल और निशुल्क है. आधार आधारित ई-केवाईसी के माध्यम से कुछ ही मिनटों में ई-पैन जारी हो जाता है. इसके लिए जरूरी है कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हो, ताकि ओटीपी के जरिए सत्यापन किया जा सके.
ऐसे बनेगा आधार से इंस्टेंट पैन कार्ड
सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए “Quick Links” सेक्शन में “Instant PAN through Aadhaar” विकल्प चुनें.
इसके बाद “Get New PAN” पर क्लिक करें.
अब अपना आधार नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड भरें.
फिर “Generate Aadhaar OTP” बटन दबाएं.
आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे निर्धारित स्थान पर दर्ज कर “Validate Aadhaar OTP” पर क्लिक करें.
इसके बाद आधार से जुड़ी जानकारी को सत्यापित करने की अनुमति दें और आगे बढ़ें.
सभी शर्तों को स्वीकार करने के बाद “Submit PAN Request” पर क्लिक करते ही आवेदन पूरा हो जाएगा.
आवेदन सफल होने पर आपको एक पावती संख्या मिलेगी. इसी नंबर के जरिए आप बाद में पैन कार्ड की स्थिति देख सकते हैं और ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं.
इन आसान तरीकों से आप घर बैठे ही आधार कार्ड के जरिए पैन कार्ड बनवा सकते हैं. ध्यान रहे की आधार कार्ड की तरह ही पैन कार्ड भी आपके पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में पैन कार्ड के जरिए भी साइबर अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. इसीलिए जरूरी है की आप किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक ना करें और आधिकारिक वेबसाईट से ही आधार और पैन कार्ड से जुड़े सभी कामों को निपटाएँ.
