छपरा(CHAPRA):छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिका भवानी कॉलोनी, भारत मिलाप चौक के समीप एक दर्दनाक हादसा हो गया.जहां ठंड से बचाव के लिए घर के भीतर अंगीठी जलाना एक ही परिवार पर भारी पड़ गया.अंगीठी से निकले जहरीले धुएं के कारण दम घुटने से परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
मृतकों में 70 वर्षीय कमलावती देवी, 3 वर्षीय तेजांश, 7 माह की अध्या और 9 माह की गुड़िया शामिल है. जानकारी के अनुसार, रात के समय परिवार के लोग घर के अंदर अंगीठी जलाकर सो रहे थे. इसी दौरान अंगीठी से निकला धुआं पूरे घर में फैल गया, जिससे कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का असर बढ़ता चला गया.किसी को इस खतरे का आभास नहीं हुआ और सभी गहरी नींद में चले गए.
तीन की हालत गंभीर
सुबह जब घर के अन्य सदस्यों ने देखा तो कुछ लोग अचेत अवस्था में पड़े थे, जबकि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.आनन-फानन में सभी को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया.वहीं गंभीर रूप से प्रभावित अमित कुमार, अमीषा, अंजली और संजय शर्मा की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. चिकित्सकों के अनुसार, उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
इलाके में शोक की लहर
बताया जा रहा है कि अंजली और अमीषा हाल ही में बनारस से छपरा आई थीं और परिवार के साथ रह रही थी. इस हृदयविदारक घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और लोगों से ठंड के मौसम में अंगीठी या बंद कमरे में अलाव जलाने से बचने की अपील की है.यह हादसा एक बार फिर सावधानी बरतने की चेतावनी देता है. गंभीर रूप से बीमार अमित कुमार को इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है.
