मुजफ्फरपुर (MUZAFFRPUR) : मुजफ्फरपुर के फकुली थाना क्षेत्र के मनकौली गांव में पिता, पुत्र और मृतक का भांजा करेंट लगने से काल के गाल में समा गया. मृतक की पहचान सोनू राय (पैक्स अध्यक्ष) उनके पुत्र मिठू कुमार और भांजा विक्की कुमार के रूप में हुई है .
डीएसपी पश्चिमी 2 अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया कि मनकौली गांव के पैक्स अध्यक्ष सोनू राय बिना चप्पल के थे, उनके घर आने वाला बिजली का तार टूटकर गिड़ गया जिससे उनको करेंट लग गया. पिता को बचाने के चक्कर मे उनका लड़का मिट्ठू और भांजा विक्की भी बिजली की चपेट में आ गया. जिससे तीनो की मौत हो गई है. पुलिस हर मामले पर छानबीन कर रही है, सरकारी नियमानुसार मुआवजा की राशि दी जाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
