टीएनपी डेस्क (TNP DESK): हरियाणा के यमुनानगर से एक सनसनीखेज पारिवारिक हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने 45 वर्षीय मीना और 24 वर्षीय राहुल की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस दोहरे हत्याकांड को घर की बेटी काजल और उसके ममेरे भाई कृष ने अंजाम दिया.
पुलिस जांच के अनुसार, हत्या के पीछे संपत्ति को लेकर विवाद और लंबे समय से चला आ रहा पारिवारिक तनाव मुख्य कारण रहा. बताया गया कि काजल और कृष ने मिलकर पहले से पूरी योजना बनाई थी. घरवालों और रिश्तेदारों के बयानों से यह भी सामने आया है कि काजल के व्यवहार और रिश्तों को लेकर परिवार में अक्सर विवाद होता रहता था.
जांच में एक और अहम तथ्य सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, काजल ने अपने ममेरे भाई की शादी अपनी एक सहेली से कराई थी, जिससे अपनी इच्छाओं को पूरा कर सके. दरअसल काजल लेस्बियन थी और अपनी दोस्त या यूं कहें की अपनी भाभी के साथ नाजायज संबंध बनाती थी. इससे परिवार में तनाव और बढ़ गया था. इन बातों को लेकर घर में लगातार कलह चल रही थी.
हत्या के बाद पुलिस ने काजल का मोबाइल फोन जब्त किया. कॉल डिटेल और अन्य डिजिटल सबूतों के आधार पर पूछताछ की गई, जिसमें काजल ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस का कहना है कि हत्या के दिन संपत्ति पर कब्जा और पारिवारिक विवाद को लेकर दोनों आरोपियों ने मिलकर मीना और राहुल की जान ले ली.
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है. यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि पारिवारिक कलह और लालच किस हद तक खतरनाक रूप ले सकते हैं.
