कोडरमा (KODERMA): कोडेरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के जरगा पंचायत से मानवता को शर्मसार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल वृंदाहा वाटरफॉल घूमने गए एक नाबालिग लड़के और लड़की के साथ मारपीट और छेड़खानी का मामला सामने आया है. उसके बाद मनचलों ने हथियार के बल पर दोनों नाबालिगों को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. पर उनकी दरिंदगी यहीं तक नहीं रुकी, बल्कि उसके बाद उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसे भी ऐंठे. वहीं पीड़ित ने थाने में पूरी घटना की जानकारी देकर, FIR दर्ज कराई है. इधर पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश कर रही है.
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित नाबालिग ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह अपनी क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ बाइक से वृंदाहा वाटरफॉल गया था. वहीं वापस आने के क्रम में रास्ते में दो युवकों ने उनकी बाइक रोक ली और चाबी निकाल ली. इसके बाद उन्होंने हथियार के बल पर जबरन दोनों को शारीरिक संबंध बनाने को कहा. साथ ही इस दौरान उन्होंने उनका एमएमएस भी बनाया.
एमएमएस बनाने के बाद दोनों युवकों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10,000 रुपये की मांग की. पीड़ित ने किसी तरह अपने दोस्तों से 4,635 रुपये का इंतजाम किया और पैसे ऑनलाइन आरोपियों में से एक को ट्रांसफर कर दिए, जिससे वह उनके चंगुल से बच निकला. वहां से निकलने के बाद नाबालिग थाने पहुंचा और पूरी घटना बताते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित की निशानदेही के आधार पर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इस मामले में तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
