रांची (RANCHI): रांची नगर निगम चुनाव 2025 को लेकर झारखंड में चुनावी माहौल गर्म हो गया है. जिला प्रशासन ने रांची नगर निगम के सभी वार्डों के लिए आरक्षण से जुड़ा गजट जारी कर दिया है. गजट जारी होते ही कई वार्डों में सियासी समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं. आरक्षण के कारण एक दर्जन से अधिक वार्डों में राजनीतिक रणनीति नए सिरे से बनाई जा रही है, जिससे निवर्तमान पार्षदों की तैयारियों पर सीधा असर पड़ा है.
वार्डों में लागू हुए नए आरक्षण ने कई मौजूदा पार्षदों को असमंजस की स्थिति में डाल दिया है. जानकारी के अनुसार करीब पांच ऐसे निवर्तमान पार्षद हैं, जिनके वार्ड इस बार आरक्षित हो गए हैं. ऐसे में उनके लिए उसी वार्ड से दोबारा चुनाव लड़ना संभव नहीं रह गया है. अब ये पार्षद दूसरे वार्डों से चुनाव लड़ने के विकल्प तलाश रहे हैं.
दूसरी ओर पांच वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. इसके चलते कई पुरुष पार्षदों ने अपनी पत्नियों को उम्मीदवार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं कुछ वार्डों में पति और पत्नी के बीच टिकट को लेकर मंथन जारी है.
इस चुनाव में पति-पत्नी की अदला-बदली भी चर्चा का विषय बनी हुई है. 53 वार्डों में से दो वार्ड ऐसे हैं, जहां पिछली बार महिला पार्षद थीं, लेकिन इस बार महिला आरक्षण हट जाने के बाद उनके पति चुनाव मैदान में उतरेंगे. वहीं वार्ड संख्या 30 में मौजूदा पार्षद रीमा देवी की जगह इस बार उनकी भाभी सोनी देवी के चुनाव लड़ने की चर्चा है.
आरक्षण के चलते कई पुराने चेहरे चुनावी दौड़ से बाहर होते नजर आ रहे हैं, जबकि नए चेहरे मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में साफ है कि रांची नगर निगम चुनाव 2025 इस बार और भी रोचक होने वाला है, जहां मुकाबला सिर्फ दलों के बीच नहीं, बल्कि नए और पुराने चेहरों के बीच भी देखने को मिलेगा.
