रांची: भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू तीन दिनों के महत्वपूर्ण झारखंड दौरे पर कल राजधानी रांची पहुंच रही हैं.राष्ट्रपति के आगमन पर पूरे शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बता दें कि राष्ट्रपति राज्य के विभिन्न शहरों में शासकीय और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगी. उनका यह दौरा शिक्षा, संस्कृति और जनसम्पर्क को मजबूत करने के उद्देश्य से रखा गया है.
राष्ट्रपति के आगमन से लेकर ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से लगातार निगरानी रखी जाएगी. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक पूरे रूट पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.
राष्ट्रपति 28 दिसंबर को रांची आएंगी. इसके बाद वे लोकभवन में रहेंगी. इसके बाद 29 दिसंबर को जमशेदपुर रवाना होंगी.
रांची के ट्रैफिक में बदलाव
28 दिसंबर को शाम 6 बजे से रात 7 बजे तक एयरपोर्ट से राजभवन तक मार्ग बंद रहेगा. 29 दिसंबर को सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक और शाम 4 बजे से 5 बजे तक एयरपोर्ट से हरमू बाइपास होते हुए राजभवन तक यातायात रोका जाएगा.
वहीं 30 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक हरमू बाइपास से एयरपोर्ट और राजभवन तक मार्ग बंद रहेगा. इस दौरान आम लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है. एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को समय से पहले निकलने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है.
जमशेदपुर आगमन: 29 दिसम्बर को सुबह रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा सोनारी एयरपोर्ट पहुंचेंगी.
ओल चिकी शताब्दी समारोह: राष्ट्रपति झारखंड के ओल चिकी शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगी, जो स्थानीय संथाली भाषा और संस्कृति के लिए ऐतिहासिक अवसर है।.
NIT जमशेदपुर दीक्षांत समारोह: वह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) की 15वीं दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी, जहां विद्यार्थियों को डिग्रियाँ और संदेश देंगे.
सुरक्षा के मद्देनज़र जमशेदपुर और आस-पास के इलाकों में नो-फ्लाई ज़ोन लागू किया गया है. राष्ट्रपति के स्वागत के लिए पूरा एनआईटी परिसर सजाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर उनके आगमन को लेकर राज्य और जिला स्तरीय प्रशासनिक महकमा युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा है. सभा स्थल को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है. अधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
30 दिसंबर को गुमला में सांस्कृतिक आयोजन
गुमला का जनसांस्कृतिक समागम: राष्ट्रपति अंतर्राष्ट्रीय जनसांस्कृतिक समागम समारोह (कार्तिक यात्रा) को संबोधित करेंगी. इस कार्यक्रम में देशभर से कलाकार और दर्शक शामिल होंगे.
