TNP DESK: नक्सलवाद अब अंतिम सांस गिन रहा है. सुरक्षा बल के जवानों की दबिश के वजह से नक्सली हथियार डालने पर मजबूर हो गए. या फिर मुठभेड़ में मारे गए. शुक्रवार को एक तरफ इंद्रावती जंगल में सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ सुबह से जारी है. जिसमें तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना में 41 नक्सलियों ने हथियार डाल दिया. और मुख्यधारा में लौट गए. हथियार डालने वालों में 39 नक्सली छत्तीसगढ़ के है जबकि 2 तेलंगाना के ही रहने वाले है.
नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवान और पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. जिसके बाद सभी का स्वागत किया गयाऔर हथियार के साथ नक्सली पहुंचे जहां जवानों के सामने आत्म समर्पण कर दिया. हथियारों में तीन AK-47, एक LMG, पांच SLR, 7 राइफलें, एक BGL गन, चार 303 राइफलें, एक सिंगल शॉट राइफल और दो एयर गन हैं.
सभी नक्सली अब मुख्यधारा में लौट कर नई ज़िंदगी की शुरुआत करेंगे. हाथ में संविधान लेकर संकल्प लिया की अब लड़ाई इस तरह से नहीं लड़ी जाएगी. आत्म समर्पण करने वालों में बटालियन नंबर एक गुरिल्ला आर्मी के 11,तेलंगाना के एरा गला रवि,प्रवीण भी शामिल है. जो 24 साल से संगठन में सक्रिय थे. अब आत्म समर्पण कर दिया है. कुछ दिन पहले ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने माओवादियों ने अपील की थी की सभी मुख्यधारा में लौट जाए. जिसके बाद इतने बड़ी संख्या में नक्सलियों ने हथियार डाल दिया.
.jpg)