मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई लगातार जारी है.. इसी क्रम में शुक्रवार को निगरानी विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मोतीपुर अंचल कार्यालय में कार्यरत नाजिर श्याम कुमार को 08 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, नाजिर श्याम कुमार पर जमीन बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटाने का आदेश देने के लिये 10 हजार कि अवैध राशि की मांग कि थी जो बाद में 08 हजार में तय हुआ था. पीड़ित ने इस संबंध में पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने पूरे मामले का गोपनीय सत्यापन कराया, जिसमें आरोप सही पाए गए. इसके बाद नाजिर को पकड़ने के लिए विशेष ट्रैप टीम का गठन किया गया. शुक्रवार को जैसे ही पीड़ित ने तय राशि नाजिर श्याम कुमार को उनके कार्यालय में सौंपी, पहले से मौके पर मौजूद निगरानी टीम ने उसे रिश्वत के रंग लगे नोटों के साथ दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. निगरानी टीम आरोपी को अपने साथ ले गई और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
