टीएनपी डेस्क - एक बड़ा विमान हादसा हुआ है जिसमें कई प्रमुख लोगों की मौत हो गई है. ताजा जानकारी के अनुसार तुरकिये में बड़ा विमान हादसा हुआ है. इसमें लीबिया के सैन्य प्रमुख मोहम्मद अली अहमद अल हद्दाद समेत 8 लोगों की मौत हो गई है।लीबिया के प्रधानमंत्री ने इस संबंध में जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार प्राइवेट विमान में लीबिया के कई सैन्य अधिकारी थे.
इस हादसे के बारे में जानिए विस्तार से
जानकारी के अनुसार यह प्राइवेट विमान तुरकिये की राजधानी अंकारा से उड़ान भरा और वापस लीबिया आ रहा था. तुरकिये में यह सैन्य प्रतिनिधिमंडल गया हुआ था. लीबिया के प्रधानमंत्री ने इस घटना को दुखद बताया है. इस हादसे के बाद अंकारा एयरपोर्ट को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया और कई फ्लाइट्स को डाइवर्ट कर दिया गया।इसरो हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं. लीबिया के मिलिट्री अफसर के मारे जाने से देश की राजनीति पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.यह बताया गया है कि जैसे ही विमान अंकारा से उड़ान भरा, 40 मिनट के बाद इसका संपर्क टूट गया. इस फ्लाइट में तीन क्रू मेंबर्स भी थे.
