रोहतास(ROHTAS):पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 60 किलोमीटर की दूरी मिनटों में तय करने की योजना थी .जिसको 13 करोड़ की लागत से निर्माण था.नए वर्ष में पर्यटकों के लिए रोपवे शुरू होने वाला था, लेकिन इसके ट्रायल के दौरान ही गिर जाने से यहां के लोगों के उम्मीद पर एक तरह से अब पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है.
गुणवत्ता पर उठे सवाल
लोग नए साल में उम्मीद लगाए बैठे थे कि चालू हो जाएगा जिसका लाभ पर्यटक उठाएंगे लेकिन ऐसी घटना हो जाने के बाद इस योजना पर ग्रहण ही लगता हुआ दिख रहा है.यानि ऐसा लाग रहा कि रोहतास प्रखंड मुख्यालय से चौरासन मंदिर तक रोपवे सुविधा, पर्यटकों की उम्मीदों पर ग्रहण लगा दिया है.
