टीएनपी डेस्क - भारत के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि है. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने आज यानी बुधवार को अब तक के सबसे भारी satellite USA के BlueBird Block-2 को लॉन्च किया है. सैटेलाइट कमर्शियल लॉन्चिंग के मार्केट में यह भारत की महत्वपूर्ण धमक है. इसरो से मिली जानकारी के अनुसार 8.54 बजे पर यह सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजा गया.
जानिए किस देश का है यह सैटेलाइट
भारत के लिए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि इसलिए है कि कमर्शियल मार्केट में भारत ने मजबूत कदम बढ़ाया है. श्रीहरिकोटा से अमेरिका का ब्लू बर्ड ब्लॉक 2 सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजा गया है. यह एक कमर्शियल सेटेलाइट है इससे हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल पाएगी.
90 सेकंड की देरी की गई लॉन्चिंग में, आखिर क्यों
जानकारी के अनुसार इस सैटेलाइट को रॉकेट LVM3 के जरिए लॉन्च किया गया. इसमें 90 सेकंड की देरी की गई अंतिम समय में यह निर्णय लिया गया क्योंकि यह मालूम हुआ कि अंतरिक्ष में कचरा तैर रहा है और सेटेलाइट से इसकी टक्कर ना हो जाए, इसलिए विलंब किया गया. श्रीहरिकोटा आंध्र प्रदेश से लॉन्च किए गए इस सैटेलाइट को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. इस सेटेलाइट से हाई स्पीड इंटरनेट सेवा स्मार्टफोन पर पहुंचेगी. यानी बिना किसी टावर या केवल के सीधे अंतरिक्ष से मोबाइल पर इंटरनेट चलेगा.
.jpg)