टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बिहार सरकार की ओर से गरीब परिवार को राहत देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है, वहीं बात है अगर बेटियों के उत्थान की हो तो बिहार सरकार हमेशा से आगे रही है.बिहार सरकार की ओर से आज बेटियों की शिक्षा से लेकर उनकी शादी तक की ज़िम्मेदारी बखूबी निभाई जा रही है. एक बेटी के माता-पिता पर बेटी के जन्म के बाद कोई बोझ ना पड़े इसको लेकर सरकार कई तरह के योजनाएं चलाती है ताकि बेटी के परिवार वालों को राहत दी जा सके.यदि आप भी बिहार के वासी है और एक बेटी के माता पिता हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए.
जन्म से लेकर शादी तक के लिए सरकार ने चलाई है योजना
बिहार सरकार की ओर से बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शादी तक के सफर को आसान बनाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई तरह की योजनाएं चलाई है जिनमें मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पहले नंबर पर आता है.जिसमे बेटी के जन्म से लेकर उसके ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के लिए बिहार सरकार ओर से 94100 रुपये तक की सहायता राशि दी जाती है.वही इसके बाद दूसरे नंबर पर मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना आता है जिसमे बीपीएल परिवार की बेटियों को 2000 की एफडी सरकार की ओर से की जाती है.वही टीसरे नंबर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना आता है जहां राज्य सरकार की ओर से सभी ग्राम पंचायतों में मॉडल विवाह मंडप का निर्माण किया जा रहा है ताकि गरीब परिवार की बेटियों की शादी गरिमा और सुविधा से हो सके
बिहार में बेटियों के जन्म पर अब नो टेंशन
यदि आपके घर में भी लाडली ने जन्म लिया है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि बिहार सरकार आपकी सहायता के लिए कदम से कदम बढ़ाकर चल रही है.अब हम आपको बारी-बारी से तीन योजनाओं के लाभ आवेदन की प्रक्रिया आदि के बारे में बताने वाले है.तो सबसे पहले बात मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की कर लेते है.आपको बता दें कि यह योजना सरकार की है ओर से बेटी के जन्म से लेकर उसके स्नातक तक की पढ़ाई के लिए 94100 तक की आर्थिक सहायता दी जाती है,जो एक बार में नहीं दी जाती है बल्की एक समय तय किया गया है जिसमे जन्म पर ₹2000, टीकारण के लिए 1000 और ग्रेजुएशन पास करने पर 25000 तक की राशि दी जाती है.
जानें मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए कैसे करें आवेदन
यदि आप भी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए जाति धर्म का कोई बंधन नहीं है, इसके लिए आपको बिहार का निवासी होना जरूरी है.आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते है.
मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना
इसके अब मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना की बात कर लेते है जिसमे आपको बीपीएल परिवार में 22 नवंबर 2007 के बाद जन्म लेने वाली बेटी के लिए 2000 की एफडी की जाती है जो 18 साल परमेच्योर हो जाती है.जो लड़की को सौप दी जाती है.योजना के लाभ के लिए आपकी पात्रता इतनी ही होनी चाहिए कि आप बीपीएल परिवार के है.एक परिवार से केवल दो बेटियां इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है.यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो जन्म प्रमाण पत्र के साथ अपने ब्लॉक में जाएं और योजना के लिए आवेदन करें.
ऑनलाइन ऑफलाइन कर सकते है आवेदन
अभी भी आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले शिक्षा विभाग महिला एव बाल विकास निगम के अधिकारी पोर्टल पर जाना होगा.जहां मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिंक पर क्लिक करना है.इसके बाद आवेदन पत्र भरने के बाद आधार कार्ड बैंक खाते से जुड़ी जानकारी और मार्कशीट अपलोड करनी होगी.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना
वहीं बात कर लेते है मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के बारे में तो आपको बता दें कि बिहार सरकार की ओर से सभी ग्राम पंचायतों में आधुनिक विवाह भवन का निर्माण कराया जा रहा है.ताकि गरीब परिवार की बेटियों की शादी भी धूमधाम से और गरिमा और सुविधा के साथ जा सके.आपको बता दें कि इन भावनाओं का संचालन पूरी तरह से महिलाओं यानी जीविका दीदियों से एव सहायता समूह द्वारा किया जाता है जिसे उन्हें आत्मनिर्भरता का अवसर मिलेगा.बिहार सरकार ने इस योजना के लिए 40 अरब रुपये से अधिक की राशि को मंजूरी दिया है.
