बेतिया(BETTIAH):बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है लेकिन आए दिन जो तसवीरें हमें सोशल मीडिया के माध्यम से देखने और सुनने को मिलती है वह हास्यपद लगती है.सरकार की ओर से यह दावा किया जाता है कि बिहार में शराब पर रोक है लेकिन फिर भी पता नहीं लोगों को शराब कहां से मिल जाता है.दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे दो शराबी बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए दिखाई दे रहे है.जिनको पकड़ने में पुलिस तक के पसीने छूट गए.
दो पियक्कड़ों ने पुलिस के छक्के छुड़ा दिए
पूरा मामला बेतिया का है जहां दो पियक्कड़ों ने पुलिस के छक्के छुड़ा दिए थे. दोनो को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए पुलिस ने एक पियक्कड़ को मारती थी तो दूसरा पियक्कड़ खड़ा हो जाता था. पुलिस और पियक्कड़ों का एक ऐसा ड्रामा जिसके सामने फिल्म भी फेल हो जायेगी. मामला नरकटियागंज के गोपाल ब्रम्हस्थान की है जहां बीती देर रात्रि दो पियक्कड़ मिंकु कुमार और रविराज कुमार हंगामा कर रहे थे.सूचना पर 112 की पुलिस पहुंची फिर क्या था पुलिस और पियक्कड़ों में हाथापाई शुरू हो गया दोनो पियक्कड़ पुलिस से उलझ गए.
दोनो पियक्कड़ दोस्त बताए जा रहे है
दोनो पियक्कड़ दोस्त बताए जा रहे है पुलिस जब एक पियक्कड़ पर लगाम लगाती थी तबतक दूसरा अपना ड्रामा शुरू कर देता था एक पियक्कड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा दो चार लाठी भी मारना पड़ा लेकिन दोनो पियक्कड़ों पर उसका असर नहीं हो रहा था पुलिस को दोनो को काबू करने में घंटो लग गए कड़ी मशक्कत के बाद दोनो को शिकारपुर थाना लाया गया जहां से आज दोनो को जेल भेजा गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग खूब कमेंट कर रहे है दोस्ती हो तो इन दो पियक्कड़ों की तरह जो आखरी दम तक दोस्ती निभाते दिख रहे है.सवाल उठता है बिहार में शराबबंदी है और ये दोनो युवक शराब के नशे में धुत पुलिस से उलझ गए है.
