TNP DESK- शहर में ख्यातिप्राप्त चिकित्सक के अपहरण की साजिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल पाँच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में पकड़ा गया है. घायल बदमाशों की पहचान दहियावां निवासी रंजन राय और अवतारनगर थाना क्षेत्र के धर्मबागी निवासी सोनू कुमार के रूप में की गई है. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि गुरुवार की रात शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. सजल कुमार के अपहरण का प्रयास किया गया था. हालांकि सतर्कता और परिस्थितियों के चलते चिकित्सक बाल-बाल बच गए। घटना के बाद चिकित्सक के आवेदन पर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया और विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई.
जांच के क्रम में पुलिस ने एक चिकित्सक समेत चार अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके आधार पर दो अपराधियों को हथियार की बरामदगी के लिए इनई क्षेत्र में प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय के समीप ले जाया गया. इसी दौरान अपराधियों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों अपराधियों के घुटने के पास गोली लगी और वे वहीं दबोच लिए गए.
एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि चिकित्सक के अपहरण की साजिश व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के कारण रची गई थी. एक दूसरे चिकित्सक ने अपने प्रतिस्पर्धी को डराने और रास्ते से हटाने के उद्देश्य से अपराधियों को सुपारी दी थी. पुलिस ने साजिश में शामिल सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, इस मामले में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के साथ-साथ आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है. एसएसपी ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार निगरानी और गश्त बढ़ा रही है.
