बोकारो(DHANBAD):बोकारो जिले के भुजुडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत पोलकिरी भुजुडीह गांव में मंगलवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पड़ोसियों ने एक ही परिवार के घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती किया गया है.
एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल
घटना में घायल हुए लोगों की पहचान अनुज कुमार ठाकुर, निलेश ठाकुर, किशोर ठाकुर, मनोज ठाकुर, गोपाल ठाकुर, सावित्री देवी और प्रतिमा देवी के रूप में हुई है.हमले में महिलाओं और पुरुषों को गंभीर चोटें आई है.पीड़ित परिवार के अनुसार, सोमवार की शाम पोलकिरी भुजुडीह गांव के क्रिकेट ग्राउंड के पास दो बच्चों के बीच मामूली विवाद हुआ था.इस विवाद को गांव के मुखिया की मौजूदगी में उसी रात सुलझा लिया गया था और दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया था.इसके बाद माहौल शांत हो गया था लेकिन, मंगलवार की सुबह अचानक 8 से 10 की संख्या में पहुंचे लोगों ने अनुज कुमार ठाकुर के घर पर धावा बोल दिया.
कई अन्य लोगों पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का आरोप
आरोप है कि हमलावर चाकू, लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी से लैस थे.हमलावरों ने घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर अंधाधुंध हमला किया और ईंट-पत्थर भी चलाए.घटना के बाद घायल सभी लोगों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद स्थितएसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में सभी का इलाज जारी है.कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.पीड़ित पक्ष ने अनूप ठाकुर, अंजन ठाकुर, शंकर ठाकुर समेत कई अन्य लोगों पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल है.मामले की सूचना भुजुडीह ओपी पुलिस को दी गई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
