टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार को स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख पहुंचे. ज्यूरिख एयरपोर्ट पर भारत के राजदूत मृदुल कुमार ने उनका स्वागत किया.
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा कि राजदूत मृदुल कुमार से मुलाकात कर उन्हें बेहद खुशी हुई. उन्होंने कहा कि वह प्रकृति के साथ संतुलन बनाते हुए समावेशी विकास पर केंद्रित इस वैश्विक मंच पर झारखंड और भारत का प्रतिनिधित्व करने को लेकर उत्साहित हैं. सीएम ने यह भी बताया कि खनिज संसाधनों से समृद्ध झारखंड में खनन, मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं.
दावोस में वैश्विक निवेशकों से संवाद
दावोस में आयोजित होने वाली विश्व आर्थिक मंच की इस वार्षिक बैठक का उद्देश्य झारखंड को एक उभरते हुए निवेश गंतव्य के रूप में वैश्विक मंच पर स्थापित करना है. इस दौरान मुख्यमंत्री वैश्विक उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे और राज्य के प्राथमिक क्षेत्रों में निवेश के नए अवसरों पर चर्चा करेंगे.
बैठक के दौरान बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ संभावित निवेश प्रस्तावों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. राज्य सरकार का विशेष फोकस झारखंड को “इंफिनिट ऑपर्च्युनिटी स्टेट” के रूप में प्रस्तुत करने पर रहेगा, ताकि अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आकर्षित किया जा सके.
