TNP DESK- बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल (जीडी) के 549 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू हो रही है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी तक है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भाग लिया होना चाहिए.
शारीरिक योग्यता
पुरुष : न्यूनतम लंबाई 170 सेमी
सीना बिना फुलाए न्यूनतम 80 सेमी और फुलाकर 85 सेमी होना चाहिए.
महिला : अधिकतम लंबाई 157 सेमी
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
पुरुष (जनरल/UR) - 159 रुपये
पुरुष (OBC) - 159 रुपये
महिला (सभी वर्ग) - नि:शुल्क
SC/ST - नि:शुल्क
कितनी मिलेगी सैलरी
21,700-69,100 रुपए प्रतिमाह
ऐसे करें आवेदन
पहले ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं
रजिस्ट्रेशन करके पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें
मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
इसके बाद फॉर्म सब्मिट करें
फिर प्रिंटआउट लेकर रखें
