बाढ़(BARH):बाढ़ के एनटीपीसी मे एमजीआर के पास एक हृदय विदारक घटना हुई है, जहां एक मालगाड़ी के पहिये से दबकर पॉइंट मैन गंभीर तौर पर जख्मी हो गया.जख्मी को आनन फानन मे उपचार हेतु एनटीपीसी प्लांट मे स्थित अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है जहां इलाज के दौरन मौत हो गई. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ स्थानीय पुलिस और भारी संख्या मे ग्रामीण तथा आसपास के लोग पहुंचे.
रेलवे से रिटायर्ड हुआ था
स्थानीय लोगो का कहना है की रेलवे से रिटायर्ड हुआ था.इसके बाद वह एनटीपीसी मे पॉइंट मैन का काम कर रहा था. वह गाड़ी को साइड करवा रहा था.इसी बीच ट्रेन का पहिया उसपर चढ़ गया और वह दब गया.जिससे वह गंभीर तौर पर जख्मी हो गया. आनन फानन मे उपचार हेतु उसे एनटीपीसी के अस्पताल मे भर्ती कराया गया.जहां से चिंताजनक हालत मे पटना रेफर किया गया है. इस दौरान रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया.
इलाज के दौरान हुई घायल की मौत
इस संबंध मे एनटीपीसी के पीआरओ विकाश धर द्विवेदी से संपर्क करने पर उन्होने कहा की एनटीपीसी प्लांट में एक दुर्घटना हुई है. देर रात्रि एनटीपीसी थानाध्यक्ष कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया की जख्मी व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान पटना ले जाने के क्रम मे रास्ते मे हो गया है.वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग घटना के बाद काफी आक्रोशित नजर आए परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है.
