रांची (RANCHI) : मंईयां योजना के के लाभुकों के लिए खुशखबरी है. क्रिसमस से पहले मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किस्त यानी की 2500 रुपये खाते में आने लगी है. राशि मिलने पर महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. गौरतलब है कि लाभुक मंईयां सम्मान योजना की किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. हालांकि यह राशि केवल उन्हीं लाभार्थियों के खातों में भेजी जा रही है जिनके बैंक खाते आधार से जुड़े हैं और डीबीटी विकल्प चालू है.
विभाग की गाइडलाइन के आधार पर भेजी गई राशि
योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी गई है. आपका आधार बेस्ड सिंघल बैंक खाता अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो चपकी है. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक है औऱ योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं हो. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों.

16वीं किस्त के लिए ऐसे चेक करें स्टेटस
- सबसे पहले, आपको मंईयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट mmmsy.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद, होमपेज पर "लॉगिन" विकल्प पर क्लिक करें और अपने आधार नंबर या एप्लीकेशन आईडी से लॉग इन करें.
- अब "किस्त स्थिति जाँचें" सेक्शन में जाएं.
- यहां आपको अपने खाते की स्थिति दिखाई देगी, राशि ट्रांसफर हुई है या नहीं.
- अगर राशि भेज दी गई है, तो आपको बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भी मिलेगा.
- अगर एसएमएस नहीं आया है, तो आप अपनी बैंक पासबुक अपडेट कर सकते हैं या नज़दीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भुगतान की स्थिति जाँच सकते हैं.
- आप नेट बैंकिंग, गूगल पे या फोनपे के ज़रिए भी अपने खाते में आई राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
