टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सपना चौधरी का डांस और उनका गाना सुपर डुपर हिट होता है,जहां भी उनका गाना बज जाए लोग अपने आप को डांस करने से बिल्कुल नहीं रोक सकते है.दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनो एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.वीडियो में एक लड़की सपना चौधरी के फेमस गाने कांधे पर दुनाली लेकर चढ़े गडी काली.... पर ऐसा धमाकेदार ठुमका लगाया कि पूरा सोशल मीडिया इस लड़की का दीवाना हो गया.वीडियो में जिस तरीके से लड़की ठुमके लगा रही है उसको देखकर शायद सपना चौधरी भी शर्मा जाएगी.
कातिलाना मूव्स देख हिल गए लोग
वीडियो की शुरुआत में सब कुछ साधारण सा लगता है लेकिन जैसी ही सपना चौधरी का गाना बजता है लड़की पूरा माहौल बना देती है. जहां म्यूजिक बजते ही लड़की का अंदाज बदल जाता है. जैसे ही धुन पकड़ती है, वह पूरी एनर्जी के साथ थिरकने लगती है. उसके ठुमकों में एक अलग ही जान है, जिसे स्क्रीन के उस पार बैठे दर्शक भी महसूस कर सकते हैं. डांस करते वक्त उसके चेहरे पर जो एक्सप्रेशंस नजर आते है, वे वीडियो को और भी मजेदार बना देते हैं. कहीं मुस्कान, कहीं आंखों की शरारत और कहीं बेफिक्र अंदाज, सब कुछ मिलकर इस परफॉर्मेंस को खास बना देता है.
वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके है
वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है, यही वजह है कि अब तक वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके है.वही लोग लाइक , शेयर और कमेंट भी कर रहे है.वीडियो को इस लड़की के आत्मविश्वास और एक्सप्रेशन ने खास बना दिया है, जो वीडियो में साफ़ झलक रहा है.लड़की डांस फ्लोर पर बेधड़क होकर आत्मविश्वास के साथ डांस कर रही है ऐसा लग रहा है मानो वह किसी प्रतियोगिता शो में नाच रही हो.वही वहां मौजुद लोगों ने भी डांस का आनंद लिया और उसके हुनर को इज्जत दी.
धमाल मचा रहा है वायरल वीडियो
जब भी इस तरह के टैलेंटेड लोगों का वीडियो वायरल होता है तो देखकर काफी ज्यादा लोगों को खुशी भी होती है क्योंकि लोगों को यह लगता है कि अब लोग सोशल मीडिया पर फ़ेक वीडियो देखना पसंद नहीं करते हैं बल्की असल और रियल लाइफ में बिना किसी ताम झाम के वीडियो लोग पसंद करते है.वीडियो को लोग काफी ज्यादा प्यार दे रहे है यही वजह है कि इसका व्यूज लगतार बढ़ता जा रहा है.
