टीएनपी डेस्क (TNP DESK): साल 2025 को खत्म होने में अब बस चंद दिन ही बचे हैं, ऐसे में अब सभी लोग साल 2026 के आने का इंतज़ार कर रहे हैं. साथ ही साथ लोग नए साल के स्वागत के लिए तैयारियों में भी जुट गए हैं. ऐसे में सभी लोगों के मन में यह बात भी चल रही होगी की आने वाला साल लोगों के लिए सुख, समृद्धि, शांति और खुशहाली लेकर आएगा. और अगर आप भी यही सोच रहें हैं तो जरा ठहरिए!
दरअसल इन दिनों बुल्गारिया की प्रसिद्ध नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां एक बार फिर सुर्खियों में हैं. साल 2025 के अंतिम दौर में पहुंचते ही और 2026 के करीब आते ही उनकी कही गई बातों को लेकर लोगों के बीच उत्सुकता के साथ-साथ चिंता भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में हालिया घटनाओं ने इन चर्चाओं को और तेज कर दिया है.
हाल ही में 24 अक्टूबर 2025 को इथियोपिया में हेली गुब्बी ज्वालामुखी का विस्फोट हुआ. बताया जा रहा है कि यह ज्वालामुखी करीब 12 हजार वर्षों में पहली बार फटा. विस्फोट के बाद उठे राख और धुएं के गुबार का असर कई देशों तक देखा गया, जिसमें भारत भी शामिल रहा. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसे बाबा वेंगा की प्राकृतिक आपदाओं से जुड़ी भविष्यवाणियों से जोड़कर देखने लगे हैं.
बाबा वेंगा ने वर्ष 2025 को विनाश और उथल-पुथल से भरा बताया था. वहीं, उनकी 2026 को लेकर की गई भविष्यवाणियां भी कम चिंताजनक नहीं मानी जा रही हैं. उनके अनुसार आने वाले समय में दुनिया को भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, अत्यधिक बारिश, बाढ़ और सूखे जैसी गंभीर प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर युद्ध जैसी स्थिति, ताकतवर नेताओं का बढ़ता प्रभाव और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का नियंत्रण से बाहर होना भी उनकी भविष्यवाणियों में शामिल बताया जाता है.
आर्थिक मोर्चे पर भी बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां डराने वाली मानी जा रही हैं. इनमें सोने की कीमतों में गिरावट, शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, नकदी संकट और वैश्विक मंदी की आशंकाओं का जिक्र किया गया है.
वहीं इथियोपिया की घटना के बाद बाबा वेंगा के समर्थकों और अनुयायियों में हलचल तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार इन घटनाओं को उनकी भविष्यवाणियों से जोड़ रहे हैं. हालांकि वैज्ञानिक और विशेषज्ञ इस तरह के दावों को महज संयोग मानते हैं और प्राकृतिक घटनाओं को भविष्यवाणियों से जोड़ने से बचने की सलाह देते हैं. इसके बावजूद बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को लेकर चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है.
