पटना(PATNA): बिहार में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह दस बजे से ही पक्ष-विपक्ष के सदस्य विधानसभा पहुंच रहे.भाजपा विधायक संजय सरावगी को द्रौपदी मुर्मू की तरफ से एजेंट बनाया गया है. वहीं राजद विधायक रामानुज प्रसाद यादव को यशवंत सिन्हा का एजेंट बनाया गया हैं. इसी बीच बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार भी वोटिंग के लिए पहुंचे हैं. उन्हें वोटिंग के लिए स्ट्रेचर पर लाया गया है. बता दें कि मिथिलेश कुमार सीतामढ़ी से बीजेपी के विधायक हैं. पिछले महीने उनका एक्सीडेंट हो गया था. सड़क हादसे में वे बुरी तरह से घायल हो गए थे. मिथिलेश कुमार की तबीयत पहले से ठीक है, लेकिन फिलहाल वह चलने में असमर्थ हैं.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग करने स्ट्रेचर पर पहुंचे बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार
.jpeg)
Published at: 18 Jul 2022 06:33 PM (IST)
Tags: